चक्रवात ‘महा’ का असर, प्रदेश के 13 जिलाें में भारी बारिश की चेतावनी
अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ‘महा’ का राजस्थान पर भी पड़ेगा असर .
अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ‘महा’ का राजस्थान पर भी असर पड़ेगा। माैसम विभाग के अनुसार चक्रवात ‘महा’ तेजी से तटीय इलाकाें की तरफ बढ़ रहा है। यह 6 नवंबर की रात गुजरात व महाराष्ट्र के तटीय इलाकाें से टकराएगा। इससेे दक्षिणी-पूर्वी इलाकाें में लाे प्रेशर एरिया डवलप हाेगा अौर 7 नवंबर काे प्रदेश के कई जिलाें में बारिश हो सकती हैं। 80-100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। माैसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलाें में येलाे अलर्ट यानी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमेें काेटा, बारां, झालावाड़, टाेंक, उदयपुर, पाली, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित 13 जिले शामिल हैं।
इस दाैरान तेज हवाएं भी चलेंगी। हालांकि चक्रवात का असर एक ही दिन रहने की संभावना है। फिलहाल माैसम विभाग चक्रवात महा की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं।