पाली| नगरपरिषद ने मंगलवार को पॉलीथिन की रोकथाम को लेकर
पाली| नगरपरिषद ने मंगलवार को पॉलीथिन की रोकथाम को लेकर कार्रवाई शुरू की। परिषद सीमा क्षेत्र में मंगलवार को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक(संविदा) सुरेशचंद शर्मा स्वास्थ्य निरीक्षक देवाराम ढ़जा ने शहर के पुराना बस स्टैंड, रामलीला मैदान, मस्तान बाबा, सोजत रोड, सोमनाथ मार्ग सूरजपोल से करीब 30 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त कर संबंधित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को हिदायत दी।
30 किलोग्राम पॉलीथिन की थैलियां पकड़ी