जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में 4 जवान शहीद, 1 घायल
पाकिस्तानी सेना की ओर से रविवार को पुंछ सेक्टर में किए संघर्षविराम के उल्लंघन में चार भारतीय जवान शहीद हो गए और एक जवान घायल हो गया. शहीदों में जम्मू कश्मीर लाइन इनफैंट्री के एक अधिकारी और तीन जवान हैं. जानकारी के मुताबिक अब भी गोलीबारी जारी है.
शहीद हुए सैनिकों में कैप्टन कपल कुंदु, शुभम कुमार, रामअवतार और हवलदार रोशन लाल हैं. जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने गोलीबारी में शहीद भारतीय सैनिकों की मौत पर दुख जताया है. इस साल इस सेक्टर में हुए संघर्षविराम उल्लंघन में अब तक नौ जवानों समेत 17 लोगों की मौत हुई है और 70 लोग घायल हो चुके हैं.
पाकिस्तानी सेना की ओर से पुंछ सेक्टर के शाहपुर और भिंबर गली में रविवार सुबह से गोलीबारी की जा रही है. चार जवानों के शहीद और एक जवान के घायल होने के अलावा दो बच्चे भी इस गोलीबारी का निशाना बन गए.
इसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी गोलीबारी की है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की ओर से छोटे हथियारों, ऑटोमैटिक हथियारों और मोर्टार से गोलीबारी की गई.
जम्मू के पुंछ सेक्टर में रविवार सुबह करीब 11 बजे से हुई गोलीबारी शाम तक भी जारी थी. यह गोलीबारी पुंछ सेक्टर के शाहपुर इलाके में हुई. वहीं, पुंछ के ही बिंबर गली में हुए सीजफायर में सेना के चार जवान शहीद हो गए.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना की ओर से नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई थी.
इससे पहले, 30 जनवरी को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. तब पाक सैनिकों ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाया जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
सूत्रों ने बताया कि करीब छह घंटे के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने फिर से गोलीबारी की जो करीब आधे घंटे तक चली. हालांकि, इस गोलीबारी में कोई नुकसान नहीं हुआ था.