बाइक-मोपेड की टक्कर में एक की मौत, चार लोग घायल
सोजत में हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
सोजत| सोजतमें फोरलेन हाईवे पर पाली की ओर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार शाम को बाइक मोपेड की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे में मोपेड सवार दो लोग भी घायल हैं। पुलिस के अनुसार बगड़ी निवासी चंद्रकांत लड्ढा नारायणलाल सीरवी शुक्रवार शाम को पाली से मोपेड लेकर सोजत की ओर रहे थे। पीछे से बाइक लेकर सोजत के शेष|
जैतारणियागेट निवासी चांद मोहम्मद, बाबूलाल समीर खान भी रहे थे। सोजत से पहले एक पेट्रोल पंप के पास मोपेड बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों पर सवार पांचों लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने सोजत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर चांद मोहम्मद बाबूलाल को पाली रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही चांद मोहम्मद ने दम तोड़ दिया। बाकी के घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।