सोजतरोड में घर की छत पर नहा रहे इंजीनियर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, आऊवा के गोगिया नाले में फंसे तीन लोगों को ग्रामीणोंे ने बचाया
पाली. जिलेमें लगातार तीसरे दिन बारिश का दौर जारी रहा। शुक्रवार सवेरे मारवाड़ क्षेत्र में तेज बारिश से नदी-नाले पूरे वेग से बहने लगे। वहीं आऊवा में तेज बारिश के बाद गोगिया बाला पूरे वेग से बहने लगा। इससे आऊवा जाने वाला मार्ग बंद हो गया। यह करीब दस घंटे तक बंद रहा। सोजत रोड में बरसात में अपने क्वार्टर की छत पर नहा रहे रेलवे इंजीनियर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सवाई माधोपुर निवासी इंजीनियर करमसिंह पुत्र कल्याणमल मीणा अपने क्वार्टर की छत पर नहा रहा था। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का शव सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जिले में पिछले चौबीस घंटे में सबसे ज्यादा बारिश मारवाड़ जंक्शन में 41 एमएम दर्ज की गई है।