कॉलेज में आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग
सोजत | एनएसयूआईसोजत के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज शिक्षा निदेशालय के नाम उपखण्ड अधिकारी ज्ञापन सौंप कर महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि को बढ़ाने की मांग की। एनएसयूआई के जिला महासचिव नरेन्द्र परिहार ने बताया कि ऑन लाईन आवेदन में छात्रों को कई तकनीकी समस्याएं रही हैं, जिससे समय पर उनके आवेदन पत्र नहीं भरे जा सके हैं, ऐसे में कई छात्रों को प्रवेश आवेदन के अभाव में पढ़ाई से वंचित रहना पड़ रहा हैं।