सियाट में गोचर में पड़े थे बिजली तार, करंट आने से चर रहे दो मादा ऊंट की मौत

सियाट में गोचर में पड़े थे बिजली तार, करंट आने से चर रहे दो मादा ऊंट की मौत

सोजत रोड | समीप के पाचुंडा खुर्द गोचर भूमि में बुधवार को चरने के लिए गए ऊंटों में से दो मादा ऊंटों की नीचे गिरे विद्युत प्रवाहित तारों की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। सियाट निवासी घेवरराम पुत्र हरलाल देवासी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके ऊंटों की देखभाल के लिए भैराराम देवासी को दे रखी है। बुधवार को भैराराम ऊंटों को चराने के लिए पाचुंडा खुर्द गोचर क्षेत्र में ले गया था। गोचर भूमि में बिजली के तार टूटे हुए पड़े थे।तारों की चपेट में आकर दो मादा ऊंटों ने वहीं छटपटा कर दम तोड़ दिया।अचानक घटी इस घटना के बाद भैराराम ने अन्य ऊंटों को तारों से दूर किया व उन्हें सुरक्षित किया।मृत ऊंटों की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है।पुलिस ने बताया कि घटना स्थल को मौका मुआयना करने पर खंबे के पास मरी हुई गिलहरी पड़ी थी।

एक माह पूर्व हुए हादसे में दो जनों की हुई थी मौत : सियाट में बिजली के तार टूट कर गिरने से हुई एेसी ही घटना में 13जनवरी को दो जनों की मौत हो गई थी।बावजूद इसके डिस्कॉम ने सबक नहीं लिया।डिस्कॉम कार्यालय में लगी वीसीबी तार टूटने या फाल्ट आने के दौरान ड्रॉप नहीं होती, जिससे टूटे हुए तारों में करंट प्रवाहित रहता है।

post a comment