एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा नहीं करने पर भड़के समर्थक, पुलिस ने खदेड़ा
मतगणना में धांधली पर भड़के समर्थक, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समर्थकों को खदेड़ा
न्यूज | सोजत
शहरके कांग्रेस भवन में मंगलवार को आयोजित हुए एनएसयूआई के संगठन चुनावों में कथित धांधली को लेकर विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थको में भारी आक्रोश उपजा। विभिन्न गुटों में एकबारगी हाथापाई की नौबत तक गई। पुलिस को कार्यकर्ताओं को खदेड़कर माहौल शांत कराना पड़ा।
गौरतलब हैं कि मंगलवार को शहर में एनएसयूआई के प्रदेश स्तरीय जिला स्तरीय पदों के चुनाव सम्पन्न हो रहे थे। काफी देर तक चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से चल रहे थे, लेकिन मतदान समाप्ति के घंटे भर पहले विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थको में मतदान में धांधली को लेकर बवाल हो गया।
अचानकआक्रोश को बढ़ता देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और कुछ ही देर बाद ही जाप्ते के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ा। इस दौरान स्थानीय हाई स्कूल रोड़ पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और बाद में पुलिस ने समझाइश कर आक्रोशित समर्थको को शांत कराया।
जिले के चुनावों की मतगणना नहीं करने पर भी भड़का आक्रोश
चुनावमें एनएसयूआई के प्रदेश स्तरीय पदों के साथ जिले के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव पदों के भी चुनाव साथ थे। जिलाध्यक्ष पद के लिए स्थानीय छात्र नेता मनीष पालरिया का ही नामांकन आया था, इस पर उनके समर्थकों ने एनएसयूआई के चुनाव अधिकारी कौशल पंडित से उनके विजय होने की घोषणा करने की बात कही। इस पर वे राजी नहीं हुए, उनका कहना था कि जो भी रिजल्ट होगा, वो संगठन की वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा। इसको लेकर भी दोनों तरफ से बहस हो गई। इस बीच पुलिस ने बचाव करते हुए चुनावी दल के अधिकारियों ऊपर से दिशा निर्देश लेने के बाद, रिजल्ट घोषित करने का सुझाव दिया। बाद में चुनाव अधिकारियों ने ऊपरी चर्चा के बाद जिला संगठन के वोट को पुलिस की मौजूदगी में प्रत्याशियों के सामने गिनवा दिए और अध्यक्ष पद के लिए मनीष पालरिया को निर्विरोध चुने जाने की मौखिक घोषणा कर दी। इसके बाद अन्य पदों के लिए किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले हैं, वो भी बताया, लेकिन विजय प्रत्याशियों की सूचना संगठन की वेबसाइट पर देने की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ।
आक्रोशको दबाने के लिए पुलिस को खूब करनी पड़ी दौड़भाग
पुलिसके मौके पर पहुंचने से पूर्व चुनाव स्थल पर उम्मीदवारों के समर्थको में आपसी बहस के बाद हल्का झगड़ा भी शुरू हो गया। लेकिन पुलिस ने पहुंचते ही स्थिति को संभालते हुए उपद्रवियों को हल्के बल प्रयोग के साथ खदेड़ना शुरू किया और कुछ देर के लिए मतदान प्रक्रिया रोकी गई। इसके बाद पुलिस की समझाइश से मतदान पुन: चालू करवाया गया। इस दौरान घटना क्रम को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा बढ़ गया।
सोजत. एनएसयूआई के चुनाव में धांधली के आरोप को लेकर कार्यकर्ता सड़क पर गए। पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें हटाया।