नहीं मिली स्वीकृति, सोजत हवाई पट्टी पर खनिज की खोज के लिए आए विमान 9वें दिन भी नहीं उड़े

नहीं मिली स्वीकृति, सोजत हवाई पट्टी पर खनिज की खोज के लिए आए विमान 9वें दिन भी नहीं उड़े

तकनीकी स्टॉफ ईंधन पहुंचा सोजत
विमानोंको उड़ाने के लिए कंपनी पूरी तरह तैयार है। इसके लिए सिस्टम इंजीनियर प्लेन में काम आने वाला डीजल ड्रमों में दो ट्रकों में लादकर हवाई पट्टी पर पहुंचाया जा चुका है। संबंधित अधिकारी रोजाना हवाई पट्टी पर आकर प्लेन का निरीक्षण करते हैं, लेकिन अभी इनके उड़ने के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं। विमानों की सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन पाली से आए पांच जवान हवाई पट्टी के रेस्ट हाऊस में डेरा डाले हुए हैं।

न्यूजीलैंडसे हायर किए गए हैं खोजी विमान : खनिजकी खोज के लिए केंद्रीय भू-सर्वेक्षण विभाग द्वारा जोधपुर संभाग के जिलों में खनिज का पता लगाने के लिए हवाई सर्वे का काम अंतरराष्ट्रीय कंपनी मेक्फार को दिया गया है।

कंपनीने यह तीनों खोजी विमान न्यूजीलैंड की कीवी एयर से हायर किए हैं। खनिजों की खोज के लिए खास तौर से तैयार पैक 750 विमान अत्याधुनिक तकनीक हाईटेक कैमरों से लैस है, जो कम ऊंचाई पर भी अच्छी तरह जमीन की फोटो काे अलग-अलग एंगल पर कैप्चर कर सकते हैं। आगामी 8 जुलाई तक यह विमान सुबह विजिबलिटी होने पर प्रतिदिन उडेंगे। करीब 6 से 7 घंटे की उडान के बाद वे रोजाना वापस सोजत एयर स्ट्रीप पर ही उतरेंगे। विमान पाली के अलावा जालोर, आबूरोड, जैसलमेर, बाड़मेर क्षेत्रों में कैमरों सेंसरों के जरिए कीमती खनिज का पता लगाएंगे।

^किसी कारणवश विमान अभी तक नहीं उड पाए हैं। कंपनी के अधिकारी इस बारे में लगातार प्रयास कर रहे हैं। हवाई पट्टी पर उडान की तैयारियां पूरी है। उम्मीद है एक-दो दिन में अधिकारियों की स्वीकृति मिलते ही विमानों को खनिज की खोज के लिए भेजा जाएगा। -सुभाषविश्वास, प्रबंधन अधिकारी, मेक्फार इंटरनेशनल

post a comment