पुलवामा आतंकी हमले से गुस्सा, सोजत सहित जिलेभर में लोगों ने दी श्रद्धाजंलि

पुलवामा आतंकी हमले से गुस्सा, सोजत सहित जिलेभर में लोगों ने दी श्रद्धाजंलि

सोजत | श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित शहरवासी।

शहीदों को श्रद्धांजलि देने बर में निकला कैंडल मार्च

बर | कस्बे में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर कैंडल मार्च निकाला। कस्बे के विभिन्न संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया। शाम को बर डाक बंगले पर बर के पूर्व सरपंच धर्मेश रिणवा व समाजसेवी महेंद्र चौहान ने श्रद्धांजलि सभा में पुलवामा में हुए हमले की निंदा की। सभा में मुर्तजा कुरैशी, गणपतलाल जलवानियां, एडवोकेट अनुराग रिणवा आदि मौजूद थे। बंगला रोड़ से बस स्टैंड तक कैंडल मार्च निकाला। कस्बे के व्यापार मंडल व विभिन्न संगठनों द्वारा शनिवार को बर बंद का आह्वान किया गया है। बंद के दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।


सोजत रोड | कस्बे में शुक्रवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कैंडल मार्च कर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की। इस मौके पर रैली भी निकाली गई। स्थानीय सुंदरकांड मंडल ने शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए गणेश मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया।

Posted by Rajendra Vaishnav on Friday, February 15, 2019

सोजत | श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित शहरवासी।

आतंकी हमले के खिलाफ सेंदड़ा बाजार बंद

सेंदड़ा। पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ सेंदड़ा बाजार बंद रहा। ग्रामीणों ने जोगेश्वर महादेव मंदिर के सामने श्रद्धांजलि सभा रखी।

कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्घांजलि, आज बंद रहेगा बाजार


निमाज. कस्बे में शुक्रवार को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्घांजलि दी गई। इससे पूर्व कैंडल मार्च निकाला गया। व्यापार संघ अध्यक्ष पारसमल ठोलिया ने बताया कि शनिवार को निमाज का बाजार बंद रहेगा।

पिपलिया कलां | निकटवर्ती पिपलिया कलां ग्राम में ग्रामीणों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर घटना की निंदा की। व्यापार मंडल के सदस्यों ने घटना के विरोध में शनिवार को बाजार बंद रखने की घोषणा की।


post a comment