शादी समारोह से लौट रहे रुंदिया गांव के वार्डपंच समेत दो की मौत
बिलाड़ा मेगा हाईवे पर मंडला के पास शुक्रवार देर रात हुआ हादसा
सोजत-बिलाड़ामेगा हाईवे पर शुक्रवार देर रात किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक रुंदिया गांव का वार्ड पंच भी था, जो अपने गांव के युवक के साथ सोजत में शादी समारोह में भाग लेकर बाइक पर गांव लौट रहे थे। शनिवार को गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस के अनुसार रुंदिया निवासी वार्डपंच लक्ष्मणराम मेघवाल (22) पुत्र केसाराम तथा महेंद्र मेघवाल (21) पुत्र भुंडाराम शुक्रवार रात को सोजत में अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में भाग लेकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। मंडला टोल प्लाजा से आगे किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शनिवार सुबह शव परिजनों को सौंपा।