सोजत | अटबड़ा स्कूल से कम्प्यूटर व नकदी चोरी, प्रधानाचार्य की रिपोर्ट पर मामला दर्ज
अटबड़ा स्कूल से कम्प्यूटर व नकदी चोरी, प्रधानाचार्य की रिपोर्ट पर मामला दर्ज
समीपवर्ती ग्राम अटबड़ा के राआउमावि में चोरों ने सेंध लगाते हुए विद्यालय में कम्प्यूटर सेट के साथ नकदी पर हाथ साफ कर दिया हैं। घटना बीते 30 व 31 मार्च के बीच की बताई जा रही हैं, जिसका मुकदमा सोमवार को दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य गणपतसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोरों ने 30 व 31 मार्च के दरम्यान कम्प्यूटर कक्ष का दरवाजा तोड़ कर वहां से कम्प्यूटर सेट चुरा लिए। इसके अलावा उन्होंने एक कमरे में रखी अलमारी ताला तोड़ नकदी भी चुरा ली। पुलिस ने प्रधानाचार्य की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की हैं।