नारलाई के ढाेल-नगाड़ों की थाप मारवाड़ की गेर से किया गृहमंत्री राजनाथसिंह का स्वागत

नारलाई के ढाेल-नगाड़ों की थाप मारवाड़ की गेर से किया गृहमंत्री राजनाथसिंह का स्वागत

केंद्रीयगृहमंत्री राजनाथसिंह के खरोकडा गांव में आने पर जिले सहित मारवाड़ संभाग के सभी जनप्रतिनिधियों भामाशाह रतनसिंह राणावत परिवार की और से स्वागत किया गया। इस दौरान गृहमंत्री के विशेष स्वागत के लिए नारलाई के ने विशेष ढोल की टीम मारवाड़ की प्रसिद्ध गेर भी मंगवाई गई। नारलाई के ढोलों की एक के बाद एक थाप दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी। ढोल की थाप से गांव का पूरा माहौल राष्ट्रभक्ति युद्ध की ललकार जैसा हो गया। वही ग्रामीण महाराणा प्रताप के जयकारे लगा रहे थे। इनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर केंद्रीय विधि राज्य मंत्री पीपी चौधरी भी मौजूद थे। इसे पहले रतनसिंह राणावत परिवार की और से केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने राणावत परिवार से इस गांव को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने आव्हान किया। इस दौरान मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास का स्वागत भी किया गया।

सभी कार्यकर्ता केसरिया साफे में नजर रहे थे।

पाली. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह का खरोकड़ा पहुंचने पर स्वागत करते राणावत परिवार के रतनसिंह राणावत अन्य।

पाली. नारलाई के ढाेल-नगाड़ों की थाप के साथ गृहमंत्री राजनाथसिंह का स्वागत किया गया।

post a comment