सुबह थमा अंधड़ रात 9 बजे फिर उग्र, तूफान के साथ ओले-बारिश से जिलेभर में भारी नुकसान, 12 घायल

सुबह थमा अंधड़ रात 9 बजे फिर उग्र, तूफान के साथ ओले-बारिश से जिलेभर में भारी नुकसान, 12 घायल

जाडन के पास ट्रोले ने मारी कार को टक्कर, तीन लोग घायल

{रात 9 बजे 38 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से शुरू हुए तूफान ने 11 बजे तक पकड़ी 55 की स्पीड

{मुंडारा के आगे देर रात उदयपुर मार्ग पर ट्रैफिक जाम, यातायात रोका

शहरमें रविवार रात 9 बजे आए तूफान और उसके बाद तेज बारिश ने लोगों को झकझोर दिया। छुट्टी के कारण घरों में बैठे लोगों की दिनचर्या एकदम से प्रभावित हुई। बाजार में भी लोग जो जहां था वहीं थम गए। आधा घंटे तक तेज हवाओं के बीच बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की लेकिन डिस्कॉम की वजह से उन्हें पूरी रात अंधेरे में बितानी पड़ी। रात 1 बजे तक शहर में रुक-रुककर बारिश का दौर कभी कम तो कभी तेज चलता रहा।

बारिश तूफान के बीच आंख मिचौली चलती रही। कभी तूफान की गति बढ़ती तो कभी बारिश की। इस दौरान शहर में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे, होर्डिंग कई मकानों के टीन शेड भी सड़क पर गए। वहीं बिजली के तार भी टूट गए। जिलेभर में 12 लोग इस दौरान पेड़ गिरने, सड़क हन्य हादसों में घायल होकर अस्पताल पहुंचे। शहर में लगातार चौथे दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। पहले दो दिन रात 10 बजे लगातार अंधड़ आया।

वहीं शनिवार को इस समय राहत रही लेकिन देर रात अंधड़ चला। रविवार सुबह यह थमा लेकिन रात 9 बजते ही फिर उग्र हो गया।

केंद्रीयमंत्री के सामने ही पेड़ गिरने से घायल हुई महिला, कुशल क्षेम पूछने पहुंचे अस्पताल

रविवाररात केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी देसूरी क्षेत्र में थे। काणा में उर्स में शामिल हुए। इस दौरान चले अंधड़ में पेड़ गिरने से महिला दब गई। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर उसकी कुशलक्षेम पूछी। महिला की रीढ़ की हड्डी में चोट है।

इसलिएमौसम में आया अचानक बदलाव

मौसमवैज्ञानिक डॉ. एसएस राव के अनुसार अरब सागर के पश्चिमी छोर पर बने चक्रवात के कारण रात को मौसम ने अचानक पलटा खाया। जोधपुर की तरफ से उठी तेज हवाओं के साथ बरसात ने पानी को पूरी तरह से भिगो दिया।

आगेक्या- अगले दो-तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसमवैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो-तीन शहर में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। अंधड़, तूफान के साथ जिले में बारिश हो सकती है।

घर लौट रहे नर्सिंग इंचार्ज बाइक सहित गिरे गड्ढे में

बांगड़में हड्डी वार्ड ट्रोमा वार्ड में नर्सिंग इंचार्ज मोहनलाल मेघवाल रात करीब 12 बजे ड्यूटी पूरी कर प्रतापनगर स्थित घर लौट रहे थे। सीवरेज खुदाई से जगह-जगह हुए गड्ढे अंधेरे में दिखे नहीं और वे बाइक समेत गिर गए। उनके सिर में आठ टांके आए हैं। वहीं नया गांव पठान कॉलोनी में तूफान के दौरान युवक नूर मोहम्मद बालकनी गिरने से घायल हो गया, जिसे ओम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

रात लगभग साढ़े 11 बजे पाली के तीन लाेग कार से पाली लौट रहे थे। बारिश तूफान के कारण सड़क पर अंधेरा था। अचानक ट्रोले ने कार को टक्कर मार दी। मस्तान बाबा क्षेत्र के ढगलाराम, काना राम महेंद्र घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस से बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।

हवा के साथ ही बिजली गुल, पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा शहर

रातकरीब सवा आठ बजे शहर में हवा का दौर शुरू हुआ। अचानक 9 बजे के आसपास इसने अंधड़ का रूप ले लिया। इससे पहले ही डिस्कॉम ने बिजली काट दी। रात एक बजे बारिश तूफान थमने के बावजूद बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाई। शहर के ज्यादातर इलाके पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे।

अंधड़के बाद शहर में तेज बारिश, जैतारण, रायपुर, बर क्षेत्र के गांवों में ओले गिरे, सब्जी की फसल तबाह

रातकरीब 9 बजे शुरू हुए अंधड़ ने पहले जिलेभर में जमकर तबाही मचाई। कई जगह पेड़ गिरे, बिजली के खंभे गिरे तो सड़कों पर तार झूलने लगे बारिश शुरू हुई तो लोगों ने धूल-मिट्टी से राहत महसूस की लेकिन देखते देखते यह भी मूसलाधार में तब्दील हो गई। रुक-रुक कर रात 1 बजे तक बारिश का दौर जारी रहा। वहीं सोजत से आगे रायपुर जैतारण क्षेत्र में ओले गिरे। खेतों में खड़ी सब्जी की फसलें तबाह हो गई।

{बाली में एक महिला पर पेड़ गिरा

{काणा के पास उर्स से लौट रहे लोगों पर पेड़ गिरा, महिला की रीढ़ की हड्डी में चोट

{देसूरी में वीरमपुरा माताजी में शादी का टेंट उड़ा, 5 लोग घायल

{प्रताप नगर में ड्यूटी से लौट रहे बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा वार्ड के नर्सिंग इंचार्ज बाइक सहित गड्ढे में गिरे, घायल

{नया गांव स्थित पठान कॉलोनी में मकान की बालकनी गिरी, युवक घायल

{जाडन पुलिस चौकी के सामने ट्रोले ने कार को टक्कर मारी, पाली के 3 लोग घायल

पाली. जिले सहित शहर में रविवार रात को तूफानी बारिश हुइ। बारिश से कई स्थानों पर होडिंग्स, बैनर, पेड़ उखड़ गए। एक घंटे तक जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।

post a comment