सोजत | मिशन इंद्रधनुष अभियान 23 अप्रैल से अप्रेल से होगा शुरू, जिले के 5 गांवों में होगा अभियान
मिशन इंद्रधनुष अभियान 23 अप्रैल से अप्रेल से होगा शुरू, जिले के 5 गांवों में होगा अभियान
चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में ग्राम स्वराज अभियान के तहत 23 व 24 अप्रैल को विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 23 से 24 अप्रैल को चलाया जाएगा अभियान के तहत जन्म से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाएगा। इस अभियान का द्वितीय चरण 21 व 22 मई तथा तृतीय चरण 19 व 20 जून को आयोजित किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. एसएस शेखावत ने बताया कि विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को जिले में सफल बनाने के लिए प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिले के चयनित पांच गांव में यह अभियान 23 व 24 अप्रेल से शुरू किया जाएगा। जिले के रायपुर ब्लाॅक में बिराठियां कलां, सोजत ब्लाॅक के बिलावास गांव में चौकीदारों की ढाणी, सोजत ब्लाॅक के ही पाचुण्डा कलां, रोहट ब्लाॅक के आटन तथा भाकरीवाला गांव में यह अभियान शुरू किया जाएगा इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम स्तर पर सत्र से 2 दिन पूर्व माइकिंग एवं आईईसी सामग्री का प्रदर्शन भी प्रमुखता से किया जाएगा।
सभी बीसीएमओ को अभियान की तैयारियों, हैडकाउंट सर्वे का अपडेशन, ड्यू लिस्ट तैयार कर सत्यापित करने, लाभार्थियों के अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए चयनित केंद्रों पर 20 अप्रैल को विशेष मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण (एमसीएचएन) दिवस आयोजित कर व्यवस्थाएं सुचारू बनाने के निर्देश दिए हैं।