खान कारोबारियों को सरकार की ओर से राहत

खान कारोबारियों को सरकार की ओर से राहत

सोजत | राज्यके खान कारोबारियों को राहत देने की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी गई है। बढ़ाए गए डेड रेंट को तीन माह के भीतर ही कम करने की कवायद शुरू की जा रही है। इसके लिए नियम में संशोधन करने के लिए खान विभाग की ओर से कैबिनेट में प्रस्ताव ले जाने की तैयारी की जा रही है।

post a comment