मेवाड़ा विकास संस्था की साधारण सभा 14 को
पैदल संघ के भाटूंद पहुंचने पर किया स्वागत
सोजत | क्षत्रीयमेवाड़ा कलाल समाज विकास संस्था सोजत परगना की साधारण सभा 14 मई को सोजत रोड़ स्थित समाज भवन पर अध्यक्ष चम्पालाल मेवाड़ा रामासनी बाला की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी प्रवक्ता घेवर मेवाड़ा बोयल ने दी हैं।
भाटूंद. स्थानीय गांव में पिंडवाड़ा रोड से मंगलवार को पैदल संघ के पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। पैदल संघ में शामिल श्रद्धालु खेतलाजी के लिए दो बड़ी ध्वजा लेकर चल रहे थे, जिनका गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया।