मारवाड़ जंक्शन में पौने दो इंच बारिश, नदी-नाले उफान पर

मारवाड़ जंक्शन में पौने दो इंच बारिश, नदी-नाले उफान पर

आऊवा में तेज बारिश से 10 घंटे बंद रहा रास्ता

शहरमें बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। सुबह 7:30 बजे तेज वर्षा शुरू हुई, जो करीब 20 मिनट तक जारी रही। इसके बाद काफी देर तक बूंदाबांदी भी हुई। बरसात के कारण शहर की सड़कों पर पानी का बहाव शुरू हो गया। शहर में शुक्रवार को 29 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं सोजत रोड के रेलवे निर्माण विभाग में पदस्थापित इंजीनियर कर्मसिंह मीणा की शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मूल रूप से पडाना सवाई माधोपुर निवासी मीणा करीब तीन वर्षों से सोजत रोड में पदस्थापित थे। सुबह सात बजे तेज बारिश के बीच मीणा रेलवे की नई कॉलोनी में बने अपने क्वार्टर की छत पर नहा रहे थे। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह झुलस गए। उनको उपचार के लिए सोजत सिटी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया। मीणा अपनी प|ी दो छोटे बच्चों के साथ क्वार्टर में रहते थे।

रानी| नगरसहित आसपास के गांवों में बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। शुक्रवार सवेरे तेज बारिश होने के कारण रेलवे फाटक चौराहा, साईंधाम रोड, छोटी पुलिया, रानीगांव रोड पर पानी का भराव होने के कारण पैदल वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जैतारण| शहरसहित आसपास के गांवों में शुक्रवार सुबह से रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से शहर के बिजलीघर चौराहा सहित अन्य स्थानों पर पानी भर गया।

सोजतरोड |कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। करीब दो घंटे तक हुई बारिश से कस्बे के प्रमुख मार्ग पानी से लबालब हो गए। मुख्य मार्गों पर एक से दो फीट तक पानी बहने लगा, जिससे आवागमन ठप सा हो गया। मुख्य बाजार स्थित कई दुकानों में पानी भर गया। वहीं कस्बे के गर्ल्स स्कूल की गली में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से घरों में पानी चला गया।

रणकपुर बांध में भी पानी की आवक हुई शुरू

सादड़ी.नगरसहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बारिश हुई। वहीं अरावली की वादियों में तेज बारिश से नदियों में पानी की आवक शुरू हो गई। रणकपुर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है। शुक्रवार शाम तक बांध का गेज 36.50 फीट पर पहुंच गया। वहीं इस बारिश से एनीकट नालों में पानी की आवक जारी है।

बाली में हुई एक इंच बारिश

बाली | कस्बेमें शुक्रवार को एक इंच बारिश हुई। बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया। शुक्रवार को नगर सहित बीजापुर, बेड़ा, सेवाड़ी, बोया, लुणावा, भाटूंद, कोट बालियान, चामुंडेरी सहित कई गांवों में भी बारिश हुई।

बलवना.कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को सुबह आठ बजे बारिश का दौर शुरु हुआ। यह दोपहर तक चलता रहा।

मारवाड़जंक्शन में हुई 41 एमएम बारिश

मारवाड़ जंक्शन | जिलेमें पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक बारिश मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में 41 एमएम दर्ज की गई। वहीं सोजत सिटी तहसील क्षेत्र में 29 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई। इसी प्रकार रायपुर में 25 एमएम, जैतारण में 13 एमएम एवं रोहट तहसील क्षेत्र में 8 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक सुमेरपुर, जवाली, सोमेसर, घेनडी, बूसी आदि क्षेत्रों में बारिश जारी रही। सोमेसर में स्थित नाले की रपट से ऊपर पानी बहा।

बहने लगी हेमावास नदी

बांता |गांव मेंशुक्रवार सुबह एक घंटे तक तेज बारिश हुई। इस बारिश से जोजावर से बांता होकर वाया खैरवा से हेमावास बांध में जाने वाली नदी में सुबह करीब 9 बजे से पानी की आवक शुरू हुई। दोपहर के बाद नदी में आधे से उपर पानी की आवक बढ़ती गई। शाम तक नदी में पानी चलता रहा है। इस दौरान रास्ता बंद होने से वाहन चालकों ग्रामीणों को परेशान होना पड़ा।

खिंवाड़ा में नदी के आगमन पर ओढ़ाई चुंदड़ी

खिंवाड़ा | कस्बेसहित आसपास के गांवों अरावली क्षेत्र मे शुक्रवार सुबह दो घंटे बारिश हुई। बारिश के कारण नदी-नालों में तेज गति से पानी बहने लगा। इससे कस्बे का संपर्क अन्य गांवों से कट गया। वहीं खिंवाड़ा जोजावर नदी उफान से चलने लगी। नदी के प्रथम बार आने पर कस्बेवासियों ने चुंदड़ी ओढ़ा कर स्वागत कर पुष्प श्रीफल अर्पित किए। तेज बारिश की वजह से 3 घंटे से भी अधिक समय बिजली बंद रही। वहीं डिंगाई में भी करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई।

निंबोल.कस्बेमें शुक्रवार को सुबह 8 बजे तेज बारिश हुई। तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। किसान बाबूराम चौहान, मिश्रीलाल मेघवाल ने बताया कि बारिश होने से किसान अब बुवाई कर सकेंगे।

सुमेरपुर. कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार सवेरे साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक जमकर हुई। बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई, जिससे शहरवासियों ग्रामीणों को राहत मिली। अलसवेरे से आसमान में काले बादलों का जमावड़ा लगा हुआ था। शहर में बारिश से मुख्य बाजार, मंगल कलश चौराहा, गणेश टॉकिज रोड, पुराना पाली बस स्टैंड के पीछे, हाऊसिंग बोर्ड, जाखानगर सहित कई जगहों पर पानी एकत्रित हुआ।

आऊवा| स्थानीयगांव के आसपास सुबह से दोपहर तक बारिश तेज बारिश होने के कारण गोगिया बाळा में पानी का बहाव तेज हो गया। सुबह आठ बजे से शाम तक गोगिया बाळा में पानी का बहाव तेज होने के कारण आऊवा मारवाड़ जंक्शन के यात्रियों को करीब दस घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं, आऊवा के लीलकी नदी में तेज बहाव की वजह से रास्ता भी बंद रहा। शाम चार बजे बाद यात्रियों ने एक-दूसरे के सहयोग से नदी पार की। आऊवा तालाब में पानी की आवक जारी है।

बूसी| कस्बेसहित आसपास के गांवों में शुक्रवार सुबह 9 बजे एक घंटे तक तेज बारिश होने से नदी-नालों, तालाब, सुमेर नदी एनीकट में पानी की आवक हुई है। वहीं, बसी ग्राम पंचायत के पास मुख्य सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से राहगीरों वाहन चालकों को दिनभर परेशान होना पड़ा। इसी तरह टेवाली, सापुनी, प्रतापगढ़, निम्बाड़ा, सोमेसर, इंदरवाड़ा, भादरलाऊ, सेपटावास, डुठारिया पादरली तुर्कान आदि गांवों में शुक्रवार को बारिश हुई है। सेपटावास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सड़क से नीचे होने की वजह से विद्यालय परिसर में तीन फीट तक बारिश का पानी भर गया है।

पिपलियाकलां | स्थानीयगांव के पास गुड़िया नदी में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद पानी बहने लगा है। यह नदी पिपलिया और गुड़िया गांव के बीच है। नदी में पानी आने की वजह से गुड़िया-पिपलिया राजमार्ग चार घंटे तक अवरुद्ध रहा।

रायपुरमारवाड़ | नगरसहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। इसके बाद 10.30 बजे से रुक-रुक कर बारिश हुई। बारिश की वजह से सड़कों पर पानी बहता रहा। वहीं, खेतों में पानी भरने से किसान खुश दिखे और खेती की तैयारियों में जुट गए।

मुंडारा| ग्रामसहित निकटवर्ती डूूंगरली, लालराई, लाटाड़ा, गुड़ा कल्याणसिंह, सादड़ा, शिवतलाव, बिलिया-मालारी, मोरखा, भीटवाड़ा में तीन घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश से मुंडारा के गांवाई तालाब में पानी की आवक हुई। वहीं तेज हवा से बिजली लाइन पर पेड़ गिर गया। जिससे करीबन 5 घंटे तक बिजली बंद रही।

खिंवाड़ा | कस्बेसहित आसपास के गांवों में दो घंटे बारिश के बाद कोट नदी में आया पानी।

post a comment