सोजत | माली समाज सोजत की आेर से बुधवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 191 वीं जयंती के अवसर पर जुलूस निकाला गया।
महात्मा ज्योतिबा फुले की 191 वीं जयंती के अवसर पर निकाला जुलूस
सोजत | माली समाज सोजत की आेर से बुधवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 191 वीं जयंती के अवसर पर जुलूस निकाला गया। जिसमें बेटी बचाआे-बेटी पढ़ाआे व बाल विवाह को रोकने जैसी शिक्षाप्रद झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। वहीं पारम्परिक ढोल की थाप पर गेरियों ने भी खूब धमचक मचाई।
इस अवसर पर दुर्गावाहिनी की बालिकाओं ने भी युद्घ कलाआें का प्रदर्शन किया। स्थानीय जैतारणिया दरवाजा स्थित माली समाज भवन से निकला यह जुलूस मालियों की हवेली, जौहरी बाजार, चारभुजा मंदिर चौराहा होते हुए बागेलाव स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क पहुंचा। यहां गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके समाज के चेयरमैन मांगीलाल चौहान आदि उपस्थित थे।