सोजत में महावीर जयंती पर निकलेगा जुलूस
सोजत
सोजत | शहर में भगवान महावीर स्वामी का 2670 वां जन्म कल्याणक महोत्सव गुरुवार को मनाया जाएगा। श्री आदिनाथ जैन यूथ एसोसिएशन द्वारा इस मौके पारम्परिक रूप से धानमंडी स्थित भगवान महावीर स्वामी मंदिर से जुलूस निकलेगा। यह मुख्य बाजार होते महावीर सर्किल पर पहुंचेगा, जहां पर ध्वजारोहण किया जाएगा। उसके बाद में जैन बड़ा स्थानक में जैन संत महेश मुनि मसा व हितेश मुनि मसा प्रवचन देंगे। दोपहर में महावीर स्वामी मंदिर में पूजा का आयोजन होगा व रात्रि में आेसवाल न्याति न्योरे में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
महावीर जयंती के अवसर पर नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।