सोजत में महात्मा फुले स्टडी सर्कल का किया उद््घाटन
सोजत में महात्मा फुले स्टडी सर्कल का किया उद््घाटन
सोजत शहर के माली समाज भवन में सोमवार को महात्मा फुले स्टडी सर्कल का उदघाटन किया। इस मौके पर माली समाज गोडवाड़-मारवाड़ युवा संस्था के संरक्षक विजयसिंह माली ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस जमाने में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक-एक अंक अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऐसी परीक्षाओं के दौरान प्रतियोगी को हर मापदंड पर मापा जाता है। इसलिए समय रहते छोटे शहरों में भी एक्सपर्ट लोगों का मार्गदर्शन मिलना जरूरी है। माली समाज गोडवाड़-मारवाड़ युवा संस्थान के संरक्षक विजयसिंह माली ने कहा कि आने वाला समय शिक्षा का है, जो समाज इस क्षेत्र में लगातार
आगे बढ़ेगा, वह उतना ही उन्नति करेगा। इस मौके वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष ताराचंद टांक ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए आज के समयानुसार समाज भवन में ही निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की गई है। इसलिए उनका भी कर्तव्य है कि वे अनुशासित रहकर सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें। इस मौके पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, पूर्व अध्यक्ष ताराचंद टांक, समाजसेवी ढगलाराम सांखला, पूर्व पालिकाध्यक्ष आनंद भाटी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मनीष पालरिया, चंपालाल सांखला, केवलचंद टांक, रामचंद्र खेजड़ा, ताराचंद टांक, मदनलाल कानावा, तेजाराम पालरिया आदि उपस्थित थे। संचालन मांगीलाल गहलोत ने किया।