महादेव मंदिर पर प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान हेलिकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा
शिवराजपुर महादेव मंदिर जीर्णोद्धार प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन शिवपुराण कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु
समीपके सवराड़ गांव में आयोजित पांच दिवसीय शिवराजपुर महादेव मंदिर जीर्णोद्धार प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन शिवपुराण कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह का माहौल है। कथा वाचक समताराम महाराज पुष्कर ने शिव महिमा की व्याख्या करते हुए कहा कि भगवान शिव प्रार्थना को शीघ्र सुन लेते हैं।
हवनमें दी श्रद्धालुओं ने आहुति : ग्रामाचार्यकेवलचंद,सत्यप्रकाश,जगदीश उपाध्याय ने शनिवार को हवन में बैठने वाले श्रद्धालुओं से दैनिक पूजन संपन्न करवाया। ग्यारह कुंडीय यज्ञ में दर्जनों श्रद्धालु प्रतिदिन हवन में आहुति देकर धर्मलाभ उठा रहे हैं। यज्ञशाला में आचार्य पंडित दिव्यानंद शास्त्री बगड़ी नगर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विभिन्न अनुष्ठान संपन्न करवा आहुति प्रदान करवाई।
भजनसंध्या में झूमे श्रद्धालु : शुक्रवाररात्रि आयोजित भजन संध्या में कलाकार शैतानसिंह दूदौड़ मुकेश नायक ने अपने भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भीलवाड़ा की भजन कलाकार ने नगर में जोगी आया भजन की प्रस्तुति दी तो श्रद्धालु उठकर नाचने लग गए।
प्रतिष्ठासमारोह कल : सवराड़शिवराजपुर महादेव मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को आयोजित होगा। सवेरे ध्वजा चढ़ाने कलश स्थापना के बाद मूर्तियों की प्रतिष्ठा की जाएगी। साथ ही यहां आयोजित ग्यारह कुंडीय यज्ञ में पूर्णाहुति दी जाएगी। पूर्णाहुति के बाद संत महात्माओं,अतिथियों भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित होगा।
हेलिकाप्टरसे होगी पुष्पवर्षा : प्रतिष्ठाआयोजन के दौरान मंदिर सवराड़ गांव में हेलिकाप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। आयोजन समिति के अनुसार हेलिकाप्टर से पुष्पवर्षा नगर सेठ सुरेशचंद गुंदेचा र|ागिरी की तरफ से की गई है।
सोजत रोड. सवराड़ में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हवन में आहुतियां देते यजमान।