1426 में से महज 493 विद्यार्थी मित्रों का ही चयन, जिला परिषद कार्यालय के ताला लगाया
डीईओ का घेराव कर लगाया धांधली का आरोप
पंचायतसहायक भर्ती से वंचित रहे विद्यार्थी मित्रों ने पूरी भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में तालाबंदी कर दी। इस दौरान विद्यार्थी मित्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग के पीईईओ जनप्रतिनिधियों ने अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए विद्यार्थी मित्रों के अनुभव योग्यता को दरकिनार कर दिया। उनका कहना था कि सरकार ने इस भर्ती में विद्यार्थी मित्रों को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। शेष|पेज12
दोपहरकरीब 3 बजे विद्यार्थी मित्र जिला परिषद कार्यालय पहुंचे। वहां पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने जिला परिषद के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया। यहां करीब दो घंटे तक विद्यार्थी मित्र नारेबाजी करते रहे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच उनसे समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इस बीच जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी वहां पहुंचे तो विद्यार्थी मित्रों ने जिला प्रमुख के सामने भी नारेबाजी करते हुए भर्ती में धांधली का आरोप लगाया। इस पर जिला प्रमुख ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों से बात करने का आवश्वासन दिया। गौरतलब है कि जिले में 321 ग्राम पंचायतों में 963 पदों पर पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। शनिवार को जारी परिणाम में शिक्षा विभाग ने 321 में से 292 पंचायतों में ही परिणाम जारी किया, जबकि 29 पंचायतों में भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई। इसे लेकर भी आरोप लगाए गए हैं कि चयन प्रक्रिया से जुड़े लोगों के चहेतों का चयन नहींं होने के कारण ऐसा किया गया है। अधिकारी अपना बचाव करने के लिए उच्चाधिकारियों की गाइडलाइन का हवाला दे रहे हैं।
29ग्राम पंचायतों में एक भी विद्यार्थी मित्र का चयन नहीं, फंसने लगे तो भर्ती रद्द : जिलेकी 29 ग्राम पंचायतों में अयोग्य अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए मनमर्जी से ही सूचियां बना दी। जब इन ग्राम पंचायतों की सूचियां अधिकारियों ने देखी तो खुद को ही फंसता देख भर्ती रद्द कर दी गई। इनमें एक भी विद्यार्थी मित्र का चयन नहीं किया गया।
सुबहडीईओ कार्यालय, दोपहर में जिला परिषद में दिया धरना : इससेपहले सुबह नेहरु उद्यान में वंचित विद्यार्थी मित्रों ने बैठक की। इसके बाद वे यहां से रैली के रूप में डीईओ प्रारंभिक कार्यालय पहुंचे। वहां पर डीईओ के नहीं मिलने पर वे वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने डीईओ पर धांधली के आरोप भी लगाए। इस दौरान उनसे समझाइश करने के आए एडीईओ विनोद शर्मा का भी उन्होंने घेराव कर दिया।
किसीकी प|ी, तो किसी के रिश्तेदार का चयन : विद्यार्थीमित्रों का आरोप है कि दुजाना में साक्षात्कार पैनल में शामिल शिक्षक की पुत्र वधू का चयन कर दिया गया, जबकि भारुंदा में एक शिक्षक की प|ी का चयन किया गया है। इसके अलावा बूसी में सरपंच पीईईओ के रिश्तेदार का चयन किया गया, जबकि नेट सेलेक्ट को मौका नहीं दिया गया। इसी तरह मगरतलाब में 10 साल के अनुभव को दरकिनार कर किसी अन्य का चयन करने के अलावा सांवलता में सरपंच पति का चयन, सांडेराव में शिक्षक के बेटे का चयन निमाज में उपसरपंच की रिश्तेदार का चयन करने का आरोप लगाया गया है।
इन ग्राम पंचायतों में भर्ती रद्द, दुबारा होगी चयन प्रक्रिया
पंचायत समिति – ग्राम पंचायत
1. सुमेरपुर – कोसेलाव, पालड़ी, खिमाड़ा,
2. सोजत – केलवाद, खोखरा, चंडावल स्टेशन
3. देसूरी – नाडोल, दादाई, डायलाना, ढालोप
4. बाली – लाटाड़ा
5. जैतारण – मोहराई, घोडावड़, बांजाकुडी
6. मारवाड़ – सिनला, भिमालिया, हिंगोला खुर्द
7. पाली – साकदड़ा, रुपावास, बोमादड़ा, बाणियावास, हेमावास
8. रानी – इटंतरा, सिवास, निपल , वणदार, निंबाडा
9. रोहट – वायद, कलाली
वंचित विद्यार्थी मित्रों से परिवेदनाएं ली गई हैं। पंचायत सहायक भर्ती हुई है वो नियमानुसार ही हुई है। इसके बाद भी उनकी मांग पर संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे। योग्य को ही चुना गया है। इसको लेकर सभी विद्यार्थी मित्रों से समझाइश की गई है।
– पेमाराम सीरवी, जिलाप्रमुख
विद्याथी मित्रों ने जिला परिषद कार्यालय पर तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया।