झूपेलाव में बिजली कनेक्शन किए बिना ही भेज दिया बिल

झूपेलाव में बिजली कनेक्शन किए बिना ही भेज दिया बिल

जाडन. बीपीएलपरिवार के घर की दीवार पर बिना तार दीवार पर लगा मीटर एवं जारी किया गया बिल।

घर के बाहर मीटर लगा है, जबकि कनेक्शन भी नहीं हुआ है

सोजत न्यूज़ |

सरकारद्वारा बी.पी.एल.परिवार को कुटीर ज्योति योजना के तहत निशुल्क बिजली कनेक्शन देने के तहत ग्राम झूपेलाव में एक परिवार के घर बाहर मीटर लगा दिया कैबल घर के अंदर रख दी गई। वह इसलिए कि उस घर से विद्युत पोल लगभग छह फीट दूरी पर है। यहां से कनेक्शन लगाने के लिए दो पाेल लगाने पड़ेंगे। इस कारण से विभाग के कर्मचारियों ने इसको अधूरा ही छोड़ दिया। इसके बाद हाल ही में उपभोक्ता को दो माह का बिजली का बिल भी दे दिया। उपभोक्ता राधादेवी प|ी मंगलाराम चौकीदार ने बिल देखा तो अचंभित रह गई कि कनेक्शन तो हुआ ही नहीं और बिल कैसे गया। यही नहीं विभाग द्वारा बिजली उपभोग भी 50 यूनिट बता कर 471 रुपए का बिल भेज दिया।

मेरीजानकारी में नहीं है

^मेरीजानकारी में यह मामला नहीं है। इस संबंध में पता लगा कर मालूम करता हूं। -अमृतलाल,सहायकअभियंता, डिस्कॉम, सोजत सिटी

कनेक्शन ही नहीं है

^मंगलारामके द्वारा बिना कनेक्शन के बिल आने की बात पर मौके जाकर देखा। केवल मीटर लगा हुआ है कनेक्शन के लिए कैबल घर के अंदर रखी हुई है। -गोपालसिंहझूपेलाव, समाजसेवी

post a comment