सोजत | घर के बाहर खड़ी स्कूटी में लगाई आग, दो अन्य वाहन भी आए चपेट में
अज्ञात व्यक्ति ने घर के बाहर गली में खड़ी स्कूटी पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया
शहर के चौगानिया बास में स्थित सुनारों के बास में रविवार देर रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के बाहर गली में खड़ी स्कूटी पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उसके पास में खड़ी अन्य एक स्कूटी व बाइक चपेट में आ जाने से उसकी सीटें तथा स्टेयरिंग जल गया। इस दौरान स्कूटी का मालिक घर के बाहर आया तो अज्ञात व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ डाल कर स्कूटी को आग लगा रहा था, जैसे ही आग भभकने लगी तो वह आरोपी को पकड़ने दौड़ा लेकिन तब तक वह भाग चुका था।
इस दौरान शोरगुल सुनकर मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए तथा दुपहिया वाहनों पर पानी डालकर आग बुझाई। इस दौरान एक स्कूटी आधी जल गई व दो अन्य दुपहिया वाहनों की सीट व स्टेयरिंग भी आग की भेंट चढ़ गए। इस घटना से मोहल्लेवासियों में रोष व्याप्त है।
Petrol छिड़क कर जलाने का आरोप
मुख्य आरक्षी दीनाराम ने बताया कि विनोद सोनी पुत्र चंपालाल निवासी सुनारों का बास, चौगानिया ने रिपोर्ट दी कि वह रविवार रात्रि करीब साढ़े बाहर बजे IPL का मैच देखने के बाद घर से बाहर आया तो एक व्यक्ति गली के मुहाने पर खड़ी उसकी स्कूटी में Petrol छिड़क कर आग लगा रहा था। जैसे ही उसने आग लगाई तो वह चिल्लाता हुआ उसे पकड़ने के लिए दौड़ा तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस दौरान इसी स्कूटी के पास खड़ी एक बाइक व एक अन्य स्कूटी भी आग की चपेट में आ गई, जिसे मोहल्लेवासियों ने पानी डालकर बुझाया। सूचना मिलने पर सोजत पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल का मौका मुआयना किया।