बगड़ी नगर में चार साल से बंद पड़ी एक्सरे मशीन

बगड़ी नगर में चार साल से बंद पड़ी एक्सरे मशीन

बगड़ी नगर में चार साल से बंद पड़ी एक्सरे मशीन

कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 4 वर्षों से एक्सरे मशीन खराब पड़ी है इस कारण से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के चिकित्सालय में करीब 50 गांवों का आउटडोर लगता है। रोजाना करीब 300 मरीज का आना-जाना रहता है। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस संबंध में कई बार अवगत कराया, लेकिन X  रे मशीन के खराब होने से मरीजों को चिकित्सालय के बाहर या Sojat City जाना पड़ता है। ग्रामीणों में चिकित्सा विभाग की उदासीनता के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।

अनदेखी  बगड़ी नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 गांवों का है आउटडोर कई बार कराया  अवगत 

अस्पताल की इस समस्या को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया परंतु सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। -भगवती देवी गहलोत, सरपंच

रात्रि चौपाल में भी उठा मुद्दा

कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया पर आज तक कुछ नहीं हुआ। रात्रि चौपाल में भी इस मुद्दे पर बात हुई थी। रायपुर से एक पुरानी मशीन भिजवाने का आश्वासन देकर गए, जो आज तक भी नहीं लगी।

post a comment