सोजत | नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्त्सा शिविर कल से

सोजत | नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्त्सा शिविर कल से

 

नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्त्सा शिविर कल से

सोजत | शहर के मूथों के बास में स्थित स्वाध्याय भवन में रविवार से 13 मई तक नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। एक्युप्रेशर चिकित्सा पद्घति से थैरेपिस्ट डॉक्टर टीके चौधरी व उनकी टीम द्वारा रविवार से आगामी 13 मई तक सुबह 8 से 12 बजे व सायं 4 से 8 बजे तक ब्लड प्रेशर, कमर दर्द आदि का इलाज किया जाएगा।

post a comment