सोजत | ट्रक के पीछे घुसी रोडवेज बस, पांच यात्री घायल.
ट्रक के पीछे घुसी रोडवेज बस, पांच यात्री घायल.
सोजत | शहर से करीब 1 किलोमीटर दूर पाली की और जाने वाले मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की एक बस बुधवार सायं करीब 4 बजे आगे चल रहे क्षतिग्रस्त ट्रक के पीछे जा टकराई गनीमत रही कि किसी को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई।
सड़क हादसे में पांच जने घायल हुए, प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर पाली से सोजत की तरफ जा क्षतिग्रस्त ट्रक जा रहा था। इस दौरान पीछे से रोडवेज बस टकरा गई। हादसे में पांच जने घायल हुए। वहीं पाली निवासी महिला को गहरी चोट आने पर भर्ती किया गया। सड़क हादसे में एक 8-10 साल की बालिका के भी चोटें लगी, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।