सोजत क्षेत्र में 110 किमी सड़क का होगा निर्माण, लागत 15.94 करोड़ .
सोजत क्षेत्र में होगा 110 किमी सड़क का निर्माण, लागत 15.94 करोड़ .
राज्य सरकार द्वारा सोजत विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की श्रेणी में बनी क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क न करवा कर उन्हें नया बनाने के लिए करीब 16 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है विधायक संजना आगरी ने बताया कि वे लगातार सदन में क्षेत्र के विभिन्न गांवों की क्षतिग्रस्त सड़कों को पेचवर्क की बजाय उन्हें नया बनाने के लिए मामला उठाया था।
इस पर मुख्यमंत्री की स्वीकृति पर राज्य सरकार ने सरदार समंद से चंदलाई बोर्ड व धुरासनी, चौपड़ा, लाणेरा, हुणगांव की 8 किमी, हापत से रेपड़ावास 9 किमी, सोजत रोड से स्वरूबा 16 किमी, देवली पाटवा से पृथ्वीपुरा 3 किमी, चंडावल से रामपुरा 9 किमी, बागावास से शिवपुरा 5 किमी, चंडावल से खोडिय़ा 16 किमी, खोखरा, देवली वाया बासनी 6 किमी, लुंडावास से सोजत 4 किमी, बड़ागुडा से श्यामगुडा 3 किमी, रायपुर से दीपावास 2 किमी, रूपावास से बिरावास 3 किमी, धुरासनी, राजोला, भाणिया 5 किमी, मुरडावा से उदेशी कुआ 2.5, बींजागुड़ा से गजनाई 3 किमी, मंडला से आसन 1 किमी, करमावास से सिंदला 7 किमी इस प्रकार कुल 15.94 करोड़ की लागत से सोजत क्षेत्र में 110 किमी लंबी सड़कें बनेगी।