सोजत | फिर हांफी रोडवेज, बीच रास्ते में ही डीजल खत्म, यात्री हुए परेशान
फिर हांफी रोडवेज, बीच रास्ते में ही डीजल खत्म, यात्री हुए परेशान
सोजत | शहर में रविवार शाम को 6 बजे जयपुर से पाली की तरफ आ रही रोडवेज सोजत में प्रवेश करने के बाद काका चौराहे पर डीजल के अभाव में एयर लेकर बंद हो गई
इससे करीब एक घंटे तक यात्री गर्मी में परेशान होते रहे। मौके पर उपस्थित यात्रियों का कहना था कि चालक की लापरवाही के कारण उसने डेशबोर्ड पर लगे डीजल मीटर को देखा ही नहीं व गाड़ी का बीच रास्ते में ही डीजल खत्म हो गया चालक किसी स्थानीय व्यक्ति की मदद से बाइक पर कैन लेकर पेट्रोल पम्प गया व वहां से वापस आने के बाद पाइप के जरिए डीजल को लोगों की मदद से टंकी में डाला गया।