सोजत | नशे में बदमाशों ने की चाकूबाजी, दो घायल जोधपुर रेफर

सोजत | नशे में बदमाशों ने की चाकूबाजी, दो घायल जोधपुर रेफर

kantaliya

नशे में बदमाशों ने की चाकूबाजी, दो घायल

सोजत  | बगड़ी थाना क्षेत्र के कंटालिया गांव में सोमवार रात को नशे में तीन बदमाशों ने दो लोगों पर चाकू से हमला किया, जबकि बीच बचाव में आए एक मासूम बच्चा भी चोटिल हुआ। गंभीर घायल दोनों लोगों को सोजत में प्राथमिक उपचार के बाद देर रात को जोधपुर रेफर किया गया। हमलावर बदमाशों का तो देर रात तक सुराग नहीं लगा है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि शराब, स्मैक व अन्य तरह के ड्रग्स का नशा कर रात में बदमाशों का कंटालिया में जमावड़ा रहता है

, जो आए दिन लोगों से मारपीट व नकदी छिनने जैसी घटनाएं करते हैं, लेकिन पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से ऐसे बदमाशों के हौसले बुलंद है। कंटालिया में किराणा परचून की दुकान चलाने वाला धनराज सीरवी सोमवार रात को सात साल के बच्चे के साथ निकट ही धोलीपाल बेरा पर जा रहा था।

वहां रहने वाला चतराराम सीरवी भी उसकी बाइक पर साथ था। रास्ते में अंधेरे में खड़े तीन-चार बदमाशों ने बाइक रुकवा कर उनसे नकदी लूटने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से दोनों लोगों पर हमला कर दिया, जिससे धनराज व चतराराम के पेट व शरीर में चाकू से वार किए। बीच बचाव में बच्चा भी चोटिल हो गया। शोर शराबा सुन कर ग्रामीण मदद को दौड़े तो रात के अंधेरे का फायदा उठा कर बदमाश वहां से भाग गए। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सोजत के अस्पताल में पहुंचाया, जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर कर दिया गया।

post a comment