बागावास के पास टायर फटने से दूध डेयरी का वाहन पलटा
बागावास के पास टायर फटने से दूध डेयरी का वाहन पलटा
सोजत | निकटवर्ती ग्राम बागावास के पास शनिवार दोपहर पाली से सोजत आ रही डेयरी की एक गाड़ी का अचानक संतुलन बिगड़ने से टायर फट गया जिससे वह पलट गई। इस दुर्घटना में चालक के मामूली चोटें आई व गाड़ी में भरे दूध व छाछ के पाउच फट गए। पुलिस ने बताया कि प्रभुराम पुत्र सांवलाराम जाट नामक चालक डेयरी की गाड़ी लेकर सोजत आ रहा था, बीच रास्ते में टायर फट जाने से गाड़ी पलट गई।
चालक को मामूली चोटें आई, जिसे उपचार के लिए सोजत अस्पताल लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।