सोजत | अस्पताल में 101 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांचा

सोजत | अस्पताल में 101 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांचा

अस्पताल में 101 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांचा

Sojat | प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की 9 तारीख को लगने वाले कैम्प के तहत राजकीय चिकित्सालय सोजत में चिकित्सकों द्वारा 101 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। पीएमआे डॉ. अनुसुइया हर्ष व डॉ. मनीष चौधरी के निर्देशन में कैम्प के तहत 101 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया गया। इस दौरान 7 महिलाओं में खून की कमी पाई जाने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

post a comment