32 सेंटरों पर 10 हजार 572 अभ्यर्थी कल देंगे BSTC परीक्षा.
32 सेंटरों पर 10 हजार 572 अभ्यर्थी कल देंगे BSTC परीक्षा.
6 मई को आयोजित होने वाली BSTC परीक्षा को लेकर बांगड़ कॉलेज में शुक्रवार को जिला समन्वयक DR जानसन के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा की संवेदनशीलता एवं शांति पूर्ण तरीके से निष्पादन के बारे में जानकारी दी। डॉ. जानसन ने बताया कि इस बार BSTC परीक्षा का आयोजन गुरू गोविंद जनजाति विवि, बांसवाड़ा करवा रहा है। केन्द्राधीक्षकों को केंद्रों पर बिजली, पानी एवं फर्नीचर संबंधी आधारभूत सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई। जिले में 32 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी।
इसमें से पाली शहर में 23 केंद्र, सोजत में 5 केंद्र व फालना में 4 परीक्षा केंद्रों पर 10572 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। यह परीक्षा एक पारी में दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी।
जिला समन्वयक डाॅ. DR जानसन ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र साइट पर अपलोड कर दिए गए है। वही परीक्षा के संदर्भ में किसी प्रकार की जानकारी के लिए जिला मुख्यालय पर समन्वयक BSTC कार्यालय में 10 से 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।