देर रात तेज अंधड़, व हल्की बरसात

देर रात तेज अंधड़, व हल्की बरसात

सोजत/जैतारण/रोहट | जिलेमें शुक्रवार रात को अंधड़ के साथ ही पारा गिर गया। वहीं अंधड़ से कई स्थानों पर पेड़ गिर गए टीनशेड उड़ गए। हालांकि किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। रोहट क्षेत्र में अंधड़ शुरू होने के साथ ही बिजली बंद हो गई। जो देर रात तक सुचारू नहीं हो पाई। वहीं रात का पारा भी 4 डिग्री गिरकर 20 डिग्री पर पहुंच गया।

आगे क्या : बारिश की संभावना

अगलेतीन-चार दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना है। तापमान और कम होने की संभावना है।

पेड़ गिरे, टीनशेड उड़े

रातकरीब 10.45 बजे अंधड़ आने के साथ ही रोहट मार्ग पर कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए तो कई स्थानों पर टीनशेड उड़ गए।

बिजलीबंद

रोहटक्षेत्र में अंधड़ के कारण बिजली बंद हो गई। देर रात तक सुचारू नहीं हो पाई। खारडा,ढाबर सहित अन्य स्थानों पर भी बंद रही।

पाली. शहर सहित जिलेभर में देर रात आंधी आई। इससे कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए तो बिजली भी बंद हो गई।

post a comment