सोजत राजकीय कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि कल
सोजत | राजकीयमहाविद्यालय सोजत सिटी के स्नातक वर्ग प्रथम में ऑनलाइन प्रवेश के लिए शनिवार को अंतिम तिथि रहेगी। प्रवेश नोडल अधिकारी लक्ष्मण जोशी ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर दिशा निर्देश के अनुसार अभ्यर्थी अपने आवेदन जमा करा सकता है।
कॉलेज में प्रथम वर्ष के कला वर्ग में 240, वाणिज्य में 80 विज्ञान संकाय के बायो वर्ग में 70 तथा मैथ्स वर्ग में 70 सीटें स्वीकृत है। गुरुवार तक 618 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं।
Good luck