जीप ने बाइक को मारी टक्कर, चार घायल

जीप ने बाइक को मारी टक्कर, चार घायल

sojat

एनएच 162 स्थित बागावास गांव सरहद में शनिवार दोपहर एक जीप ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया

एनएच 162 स्थित बागावास गांव सरहद में शनिवार दोपहर एक जीप ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दंपती के साथ उनकी बेटी व उसके साडू का लड़का भी बैठा था। इन दोनों के भी गहरी चोटें आने के कारण उन्हें घटना स्थल से सीधा ही पाली ले जाया गया। पाली के बांगड़ चिकित्सालय में उनका इलाज जारी है।



एएसआई मोहनलाल मीणा ने बताया कि जाडन निवासी दंपती भूंडाराम व उनकी प|ी पानकी देवी व बेटी संतोष व साडू का लड़का मोतीराम शनिवार को बेटी संतोष को उसके ससुराल सोजत बाइक पर छोड़ने आ रहे थे। इस दौरान बागावास गांव के पास एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने उन्हें चपेट में ले लिया। सड़क हादसे में चारों घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल के लिए रवाना किया। जीप को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी करवा दी गई, लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चल पाया।

रामपुरा तिराहे के निकट पोल से टकराया बाइक चालक, घायल

post a comment