बैठक में अवैध खनन रोकने पर हुई चर्चा
एसडीएममुकेश चौधरी ने शनिवार को उपखंड प्रशासन के सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंंने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के साथ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति के साथ अवैध खनन को रोकने के लिए किए गए उपायों की जानकारी हासिल की। इस मौके उन्होंने बारिश के मौसम को देखते हुए नदी-नालों की साफ-सफाई के साथ शहर में जगह-जगह लटक रहे बिजली के तारों को ठीक करने के निर्देश प्रदान किए। करीब दो घंटे तक चली बैठक में बारी-बारी के साथ सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
नदीमें अस्थायी डेरों को तत्काल प्रभाव से हटाए : चौधरी
एसडीएमचौधरी ने कहा कि बिलाडिय़ा दरवाजा के बाहर स्थित नदी में कुछ लोगों ने अस्थायी रूप से झोपड़े बना लिए हैं। बारिश के मौसम में कभी भी नदी में पानी सकता है। ऐसे में उन लोगों को समय रहते वहां से हटाना जरूरी है। उन्होंने तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया।
समय पर नहीं आए एएनएम तो कार्रवाई होगी
बैठकके दौरान उपखंड अधिकारी ने बीसीएमआे जस्साराम चौधरी को कहा कि किसी भी सब सेंटर पर एएनएम को सुबह 8 से 10 बजे तक उपस्थित रहना जरूरी है। फिल्ड में से लगातार शिकायते आती है कि कई एएनएम समय पर आती ही नहीं। इस मामले में उन्हें समय पर आने के लिए पाबंद करें नहीं तो उन पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में क्षतिग्रस्त अथवा पुराने हो चुके पोल नीचे गिरने का खतरा रहता है। उन्होंने इनको बदलने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आए दिन अवैध खनन की शिकायतें सामने रही है। एसडीएम ने खनिज विभाग के एएनएमई को विशेष योजना बनाकर अवैध खनन ब्लास्टिंग को रोकने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान पर रखें नजर
एसडीएमचौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के तहत होने वाले कार्य की रफ्तार सुचारू रहना जरूरी है। इसके लिए नाडी तालाब खुदाई का कार्य समय पर हो जाए, जिससे आने वाले दिनों में बारिश का पानी सहेज कर रखा जाए। जिन विभागों का भी काम इस अभियान में बकाया है, वो तय समय पर पूरा करने के लिए कार्य योजना तैयार करें।
सोजत. ब्लॉक लेवल के अधिकारियों की बैठक लेते एसडीएम चौधरी।