सोजत में सांड की चपेट में आने से वृद्ध घायल
बेसहारा मवेशियों को नहीं पकड़ने पर करेंगे आंदोलन
स्थानीयसिंघाडिय़ों के बास में रविवार सायं सांड की चपेट में आने से 80 वर्षीय वृद्घ गंभीर रूप से घायल हो गया। वृद्ध को सोजत के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंघाडिय़ों का बास निवासी वयोवृद्घ समाजसेवी पूसाराम सिंघाडिय़ा रविवार सायं अपने घर से बस स्टैंड स्थित अपनी दुकान पर रहे थे। इस दौरान सांड ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बेसहारामवेशियों से आमजन परेशान
सोजतमें बेसहारा मवेशियों से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बस स्टैंड, राजपोल गेट, मुख्य बाजार, प्रमुख चौराहों पर बेसहारा मवेशियों का झूंड लगा रहता है। नागरिकों ने बताया कि शीघ्र बेसहारा मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।