नकली घी देने के मामले में गिरफ्तार किराणा व्यापारी एक दिन के रिमांड पर
नकली घी देने के मामले में गिरफ्तार किराणा व्यापारी एक दिन के रिमांड पर
सोजत न्यूज़ | पाली
मंदिरप्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मंगवाए गए देसी घी के 29 टीन में से 16 टीन बीच रास्ते बदलने के मामले में गिरफ्तार एक किराणा व्यापारी को एक दिन के रिमांड पर सौंपा गया है। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। सोजत रोड थानाप्रभारी भुट्टाराम विश्नोई ने बताया कि सरस घी की जगह कृष्णा पॉम ऑयल मिला घी भींवली (बोरनड़ी) गांव पहुंचाने के मामले में सोजत रोड के किराणा व्यापारी गोकुलराम (38) पुत्र मिश्रीलाल देवासी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके गोदाम से सरस घी के 16 टीन बरामद किए। आरोपी ने पॉम ऑयल मिला घी किससे खरीदा था और कहां सप्लाई करता था, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।