जिले में 6 साल बाद मई में ऐसी तूफानी बारिश, एक घंटे में बरसा 2 इंच से अधिक पानी

जिले में 6 साल बाद मई में ऐसी तूफानी बारिश, एक घंटे में बरसा 2 इंच से अधिक पानी

जिलेमें पिछले पांच साल में ऐसी तूफानी बारिश नहीं हुई। इस बारिश ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अंधड़ से 40 से अधिक ट्रांसफॉर्मर जल गए।

कई गांवों में तो सोमवार रात बिजली की सप्लाई बहाल नहीं हो पाई थी। जल संसाधन विभाग के अनुसार पाली में सर्वाधिक 55 एमएम और सबसे कम रानी में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं बाली में 19, देसूरी में 27, रोहट में 40, रायपुर में 45, जैतारण में 29, मारवाड़ जंक्शन में 27, सोजत में 3 और सुमेरपुर में 22 एमएम बारिश दर्ज की गई।

रातका पारा गिरा : एकघंटे की बारिश से रात का पारा 9 डिग्री के करीब गिर गया। रविवार रात को पारा 27.2 डिग्री था, जो कि सोमवार को 18.6 डिग्री पर रहा।

पिछलेदो दिनों का पारा

दिनांकन्यूनतम अधिकतम

21 मई 27.2 39.4

22 मई 18.6 37.0

आगे क्या {मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों में जिले में खंड-खंड बारिश होगी। हवा का जो कम दबाव का क्षेत्र बना था वह मध्यप्रदेश की तरफ चला गया है।

तेज हवा बारिश के कारण सोजत रोड में एक मोबाइल टॉवर भी गिर गया, गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ है। गौरतलब है कि गत 17 मई को सोजत सिटी में भी बीएसएनएल का टॉवर गिरा था।

तूफानी बारिश से नाडोल क्षेत्र में 200 से अधिक तोते मर गए। वहीं 50 से अधिक घायल हो गए।

पाली. शहर में फैक्ट्रियां बंद होने के बाद खेतों में मजदूरी कर काफी मुश्किल से काणतरा निवासी घनश्याम दास वैष्णव ने अपना पक्का मकान बनवाया था। रविवार रात तूफानी बारिश में उसका मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि घनश्याम दास उसके परिवार के सदस्य मकान में नहीं थे। इसके चलते जनहानि नहीं हुई।

post a comment