देवनगर में पांच दिनों से नहीं आया पानी
सोजत | समीपवर्तीग्राम देवनगर के नागरिकों को भीषण गर्मी के इस मौसम में पिछले पांच दिनों से भारी पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा हैं। गांव में लगी ट्यूबवेल के खराब होने के कारण पिछले पांच दिनों से ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हुआ हैं। इसको लेकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य बुद्घाराम गुर्जर ने ग्रामीणों के साथ उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि गांव में पेयजल का एक मात्र आधार ट्यूबवेल हैं, जिससे पूरा गांव पानी पीता हैं और मवेशियों के लिए अवालों के भरने की व्यवस्था इस स्त्रोत से होती हैं। लेकिन यह ट्यूबवेल पिछले पांच दिन से खराब हैं, इस वजह से ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा,समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौखिक लिखित रूप से व्यक्तिगत उपस्थित होकर मामले की जानकारी दी जा चुकी हैं, लेकिन विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा। मजबूरीवश लोगों को तेज गर्मी में 3-4 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा हैं और गांव के अवाले खाली होने के कारण मवेशी भी पानी तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। इस पर एसडीएम चौधरी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ फोन पर वार्ताकर तत्काल प्रभाव से देवनगर गांव की ट्यूबवेल को ठीक कर वहां पर पेयजल वितरण की व्यवस्था को बहाल करने के निर्देश प्रदान किए।