बगड़ी नगर में 60 वर्ष पुरानी 153 बीघा खातेदारी जमीन में स्वेच्छा से दिया छोटे भाइयों को हक
राजस्व प्रकरण निपटारे में जिले में सोजत तहसील अव्वल
तहसीलदारवर्मा ने बताया कि अभियान के तहत जिले में सोजत तहसील में सर्वाधिक प्रकरण दर्ज हुए। जिसमें 135 के 2427, खाता दुरूस्ती के 162, खाता डिविजन के 164, नवीन राजस्व ग्राम के 1, सीमाज्ञान के 8, गैर खातेदारी से खातेदारी के 8, 251 के 1, रेवेन्यू कॉपी 5290 एवं अन्य 3530 प्रकरण कुल मिलाकर 11 हजार 591 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमें सर्वाधिक दर्ज एवं सर्वाधिक निस्तारण के आंकडों में सोजत तहसील अव्वल दर्जे पर रही है।
कस्बेमें आयोजित राजस्व लोक अदालत में बड़े भाई ने 60 वर्ष पुरानी 153 बीघा खातेदारी में से छेाटे भाइयों को हक दिया। बगड़ी पटवार हल्का के बेरा जूना जालिया निवासी भोलाराम के नाम पर लगभग 60 वर्ष पूर्व सेटलमेंट के समय से ही लगभग 153 बीघा जमीन की खातेदारी दर्ज हो गई थी, जिसका काफी वर्षाें तक अन्य किसी को ज्ञान तक नहीं हुआ, परंतु भोलाराम ने ईमानदारी का परिचय देते हुए क्षेत्र में एक अलग ही मिसाल कायम की। उन्होंने विधिक सलाह के बाद 15 मई को नामातंरण दुरूस्ती का वाद दायर कर अपने दोनों भाई उम्मेदराम जगाराम का नाम खातेदारी में दर्ज कराने हेतु राजस्व कैम्प कोर्ट में स्वेच्छा से अपने भाइयों के पक्ष में नामांतरण करवाया, जिसकी सभी अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने प्रशंसा की। शिविर में एसडीएम मुकेश चौधरी, तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा, नायब तहसीलदार ढलाराम, आरआई पुखाराम, पटवारी नरपतसिंह आदि मौजूद थे।
मैंनेईमानदारी का परिचय दिया
^जमीनयहीं पर रहेगी। साथ में सिर्फ ईमानदारी और भलाई चलेगी। मेरे को पता चलने पर मैने भगवान को साक्षी मानकर मेरे भाइयों के नाम बराबर में दर्ज कराए हैं। -भोलाराम,मुख्य खातेदार
^हमेंबहुत खुशी हुई है। हमें हमारा हक बिना घूमे किसी झगड़े के शिविर में मिल गया। सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। -उम्मेदराम,जगाराम