भीषण गर्मी के साथ बारिश, वजह-प्री मानसून हलचल

भीषण गर्मी के साथ बारिश, वजह-प्री मानसून हलचल

जिलेमें गर्मी चरम पर पहुंच गई है। मई शुरू होते ही प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है। दिन रात का पारा बढ़ने और लू चलने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी के बीच हो बारिश से आमजन भी हैरान है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह प्री-मानसून एक्टिविटी है। सोमवार को जिले के लांबिया, धनेरिया, कुड़की एवं रास सहित आसपास के क्षेत्र में तेज हवा के साथ करीब पौन घंटे तक बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। जिले में गर्मी चरम पर पहुंचने के चलते लोगों को रोजमर्रा का काम करने में मुश्किल रही है। लोग बाहर के काम सुबह जल्दी उठकर निपटा रहे हैं।

अभी और बढ़ेगी गर्मी

मौसमवैज्ञानिकों ने बताया कि अभी गर्मी कम होने वाली नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो- तीन दिन प्रदेश में पूर्वी इलाकों को छोड़कर भीषण गर्मी का दौर रहने की संभावना है रात में धूलभरी हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। जिले में अगले 48 घंटे के दौरान दिन गर्म तो दोपहर बाद मौसम में बदलाव रात में गर्मी से राहत दिला सकता है।

ट्रफ लाइन खींच रही है नमी

मौसमवैज्ञानिकों के अनुसार यह प्री-मानसून एक्टिविटी है। उत्तर प्रदेश से लेकर मप्र होती हुई विदर्भ और मराठावाड़ा तक आसमान में ट्रफ लाइन बनी हुई है। यह अरब सागर से नमी खींच रही है। इस वजह से जिले में कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हुई। पश्चिम की ओर से रही गर्म हवा से दिन रात के पारे में वृद्धि हुई है।

लांबिया में तेज हवा के साथ पौन घंटे बारिश

लांबिया.कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में सोमवार शाम मौसम में आए बदलाव के साथ बारिश हुई। सोमवार शाम लांबिया सहित भूम्बलिया, धनेरिया, कुड़की, रास में तेज हवाओं के साथ पौन घंटा तक तेज बारिश हुई। वहीं अचानक आई बारिश से शादी समारोह में खलल पड़ा। शादियों में कई जगह लगे टेंट उखड़ गए।

मौसम

लांबिया. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई।

post a comment