सोजत | बकाया छात्रवृित्त के लिए 15 मई तक करे ऑनलाइन आवेदन
बकाया छात्रवृित्त के लिए 15 मई तक करे ऑनलाइन आवेदन
सोजत | राजकीय महाविद्यालय सोजत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 2017-18 छात्रवृति के लिए आवेदन करने पर जिन विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं मिली है तथा उनके आवेदन में आक्षेप लगा हुआ है ऐसे छात्र अपनी बकाया छात्रवृति प्रकरणों के निस्तारण के लिए 15 मई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं |