सिलेंडर में आग लगी, अफरा-तफरी का माहौल
सोजत रोड | कस्बेके सुभाष मार्ग स्थित एक आवासीय मकान में शनिवार सुबह रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जलते रसोई गैस सिलेंडर को बुझाने के लिए कार्रवाई शुरू की।
सीएलजी सदस्य आेमप्रकाश वैष्णव ग्रामीणों के सहयोग से जलते हुए सिलेंडर की आग बुझाने के लिए गीले कपड़े बजरी डाल कर आग पर काबू पाया गया। सुभाष मार्ग निवासी अब्दुल गफूर के घर मे उसकी प|ी शहजादा सुबह रसोई में गैस पर घरेलू कार्य कर रही थी। इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई। उसने आग बुझाने का प्रयास किया तो हाथ झुलस गया। उसने बाहर आकर गैस सिलेंडर में आग लग जाने की जानकारी दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण राहगीर मौके पर जमा हो गए।