सोजत | हर्षोल्लास के साथ भरा गणगौर मेला साथ ही रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा
रामनवमी के अवसर पर रविवार को भोलावणी (गणगौर मेला ) आयोजित किया गया | इस मोके पर मेला मैदान में ढोल – ढमाको के साथ शिव – पार्वती के रूप में गणगौर ईशर की प्रतिमाए मेले में पहुची , इस दोरान मेले में शिव पार्वती के दर्शनाथ सेकड़ो नागरिक पहुचे | इसके बाद में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणगौर – ईशर के फेरे सम्पन्न करवाए गए | जिसके बाद सभी गणगौर ईशर ढोल – ढमाको की साथ राजपोल गेट पहुचे | जहा पर नगर पालिका की और से इन सभी का स्वागत किया गया | साथ ही रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा .