युवक की नृशंस हत्या, शव से सिर एक हाथ गायब

युवक की नृशंस हत्या, शव से सिर एक हाथ गायब

पाली | सोजत न्यूज़ 

शहरके मंडिया रोड इलाके में शेखों की ढाणी के निकट खाली पड़े भूखंड में शनिवार रात को एक युवक का शव मिला है। शव चार से पांच दिन पुराना है, जिसका सिर एक हाथ गायब है। श्वानों द्वारा नोचने के कारण शव क्षत-विक्षत है, जिसे पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है। मृतक ने पेंट टी शर्ट पहन रखी है, जिसने बनियान भी पहनी हुई है। मौका वारदात क्षत-विक्षत शव को देख कर पुलिस इसे नृशंस हत्या का मामला मान रही है। माना जा रहा है कि संभवत: किसी ने युवक की हत्या कर शव यहां लाकर पटक दिया, जबकि सिर एक हाथ कहीं ओर जगह पटक दिया। सदर एसएचओ देरावरसिंह सोढ़ा की टीम देर रात तक मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हुई थी। पुलिस ने जिलेभर में गुम हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए भी अलग से टीम को लगाया है। पुलिस के अनुसार मंडिया रोड पर बांडी नदी के उस पार शेखों की ढाणी बस्ती के निकट होटल मयूर के पिछवाड़े खाली पड़े भूखंड में दुर्गंध आने पर शनिवार रात को लोगों ने वहां छानबीन की। जहां एक खड्डे में पड़े शव को श्वान नोच रहे थे।

सूचनापाकर सदर थाना प्रभारी देरावरसिंह सोढ़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव चार-पांच दिन पुराना था, जो श्वानों द्वारा नोचने के कारण क्षत-विक्षत हो गया था। गर्दन से लेकर सिर तक का हिस्सा तथा एक हाथ गायब था। पुलिस ने आसपास इलाके में सर्च कार्रवाई की, लेकिन दोनों अंग नहीं मिले। मौके के हालात शव की स्थिति देख पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है।

सोजत गिरादड़ा में भी भेजी पुलिस टीम

शनिवारदेर रात को पुलिस को छानबीन में सोजत इलाके से भील जाति के एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों से पिछले कुछ दिनों से गायब होने की जानकारी मिली। इस बारे में पता लगाने के लिए एक टीम उस युवक का पता लगाने परिजनों को पाली लाने के लिए सोजत भेजी गई है। गिरादड़ा गांव से भी एक युवक के पिछले कुछ दिनों से गायब होने की जानकारी के बाद पुलिस टीम को वहां भी भेजा गया था। देर रात तक इस बारे में छानबीन की जा रही थी।

पाली. 

post a comment