बैठक में एबीवीपी का स्थापना दिवस मनाने पर किया विचार-विमर्श

बैठक में एबीवीपी का स्थापना दिवस मनाने पर किया विचार-विमर्श

सोजत | अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक नगर मंत्री नीतेश टांक के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 9 जुलाई को एबीवीपी के स्थापना दिवस को मनाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा नव प्रवेशित छात्रों को मीठा मुंह करवा कर उन्हें परिषद से जोड़ा गया।

post a comment