पहले दिन फिजियोथैरेपी शिविर में 508 मरीजों को दिया परामर्श
जिलेमें दस स्थानों पर निशुल्क फिजियोथेरापी शिविर की शुरूआत मंगलवार को हुई। इन शिविरों में पहले दिन 508 मरीजों का उपचार किया गया। सीएमएचओ डॉ. एसएस शेखावत ने बताया कि 27 अप्रैल तक चलने वाले यह शिविर बांगड़ अस्पताल, सोजत के उपजिला अस्पताल समेत आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के तहत डॉ. मोहम्मद सलीम, डाॅ. मनीष परिहार, डाॅ. अमित परिहार, डाॅ. सुनिल व्यास, डाॅ. नवीन व्यास, डाॅ. अर्जुन पटेल, डाॅ. सुरेश पुच्छल, डाॅ. रणजीत शर्मा, डा. दरिया चौधरी और डाॅ. डिंपल चौहान ने सेवाएं दी। डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. विकास मारवाल ने बताया कि इस दौरान राजस्थान फिजियोथैरेपी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में बांगड़ अस्पताल में 32, सोजत के राजकीय अस्पताल में 75, सोजतरोड सीएचसी में 25, जैतारण में 59, रायपुर में 22, सुमेरपुर में 51, रानी में 62, बाली में 69, नाडोल में 22 और रोहट में 88 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
सोजत| शहरके आचार्य श्री रघुनाथ स्मृति जैन राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार को तीन दिवसीय निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का प्रधान गिरिजा राठौड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़, डॉ. अनसुइया हर्ष की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। पहले दिन 75 जनों का उपचार किया गया। शिविर में डॉ. मनीष परिहार ने सेवाएं दी।
बाली. शिविर के दौरान जांच करते चिकित्सक।